Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा:सड़क हादसे में आभूषण कारीगर की मौत, पत्नी व बेटी जख्मी

आरा:सड़क हादसे में आभूषण कारीगर की मौत, पत्नी व बेटी जख्मी

कोईलवर थाना के मनभावन होटल के पास मंगलवार की देर शाम हुआ हादसा

आरा-छपरा,फोरलेन पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दंपती व पुत्री को रौंदा

शव का आरा सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम

आरा। आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन लाइन होटल के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार दंपती व बच्ची को रौंद दिया।इसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी व पुत्री जख्मी हो गई। घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भोजपुर जिला के शाहपुर से लड़ सकते विधानसभा चुनाव

मृतक आरा टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा मोहल्ला निवासी मो. नेयाज मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नईम है। वह पेशे से आभूषण कारीगर था। हादसे में उनकी पत्नी व पुत्री को भी गंभीर चोटें आयी है। दोनों का इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में कराया गया।

आक्रोश:-लोगों ने कहा दिब्या भारती व जोया खान की मौत पर पर्दा डालने वाली मुंबई पुलिस को अब बिहारी जान पर पर्दा डालना भारी पड़ने लगा है

बताया जाता है कि नईम मंगलवार की सुबह अपने पत्नी व पुत्री के साथ बाइक से अपनी मांझिल बेटी के लिए लड़का देखने छपरा गये थे। शाम को तीनों वापस बाइक से आरा लौट रहे थे। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular