Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरवाहन चेकिंग में हथियार के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार

वाहन चेकिंग में हथियार के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार

Guddu Yadav arrested-नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ पर देसी कट्टाऔर गोली के साथ पकड़ा गया बदमाश

अपाची सवार फरार दो अन्य की धरपकड़ को लेकर चल रही छापेमारी

खबरे आपकी आरा शहर में नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हथियार और गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गयी है। पकड़ा गया युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी उमाशंकर यादव का पुत्र गुड्‌डू यादव है। एक अपाची बाइक भी जब्त की गयी है। हालांकि उसके दो साथी भागने मे सफल रहे। उन दोनों की भी पहचान कर ली गयी है। उनमें असनी गांव के ही पिंटू सिंह और बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा निवासी विकास यादव है। इसे लेकर नवादा थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

Guddu Yadav arrested-जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम नवादा थाने के दारोगा सुरेश रविदास पुलिस भल के साथ कतीरा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को देख अपाची सवार तीन युवक बाइक छोड़ कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन

तलाशी के दौरान पकड़े गये युवक के पास से एक देसी कट्टा, आठ एम एम की एक गोली और मोबाइल बरामद की गयी। युवक द्वारा बाइक की भी कागजात नहीं दी गयी। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं उसकी निशानदेही पर फरार दोनों युवकों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। 

 पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular