घर से पटना जाने के लिये निकला छात्र आरा (Ara student kidnapping) बस स्टैंड से हो गया था लापता
आरा (Ara) शहर के बस स्टैंड से छात्र के अपहरण (student kidnapping) के मामले का पटाक्षेप हो गया। छात्र को बरामद करने के बाद पुलिस द्वारा कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्र अपने भाई से डांट खाने के डर से पटना जाने के बदले सासाराम चला गया था। उसे रविवार को सासाराम स्थित एक लॉज से बरामद कर लिया गया।
छात्र का कोर्ट में बयान हुआ कलमबंद
अपहरण की आशंका जताते हुये चाचा ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
बता दें कि बुधवार को गांव से पटना जाने के दौरान सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी छात्र गोपाल (Ara) आरा बस स्टैंड से लापता हो गया था। उसे लेकर उसके चाचा द्वारा आरा नवादा थाना में अपहरण (student kidnapping) की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। वहीं घटना को लेकर परिजन व ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी था। उसके बाद पुलिस छात्र की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में उसके मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन सासाराम में मिला था। उस आधार पर पुलिस जब सासाराम पहुंची, तो लोकेशन लॉज के रूप में मिला। सीसीटीवी फुटेज में छात्र दिखा भी था। उसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। छात्र को बरामद करने के बाद पुलिस द्वारा कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया।