Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरट्रेन की चपेट में आने से दो भाग हुए अज्ञात बुजुर्ग की...

ट्रेन की चपेट में आने से दो भाग हुए अज्ञात बुजुर्ग की मौत

Ara Mal Godam-आरा स्टेशन के माल गोदाम के समीप डाउन लाइन पर सोमवार की शाम घटी घटना

खबरे आपकी आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम के समीप डाउन लाइन पर सोमवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।

पढ़ें:- प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल: राज खुलते ही प्रेमी फरार

पढ़ें:- नियम का उल्लंघन: दो अध्यक्ष सहित 20 सदस्य पर नामजद प्राथमिकी, 10 अज्ञात भी आरोपित

Ara Mal Godam-पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है। रेल पुलिस की माने तो बुजुर्ग की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने एवं शरीर कटकर दो भाग हो जाने के कारण मौत होना प्रतीत होता है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पढ़ें:- जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

- Advertisment -

Most Popular