Ara me ka ba – आरा में का बा #टैग के साथ सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड
टूटी सड़क और जाम को चुनाव मुद्दा बनाने की कोशिश
Ara me ka ba आरा शहर की सड़कों की बदहाली और जाम से परेशान लोग अब इसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटे हैं। वैसे तो शहर की जाम की समस्या हर चुनाव में मुद्दा बनता रहा है। लेकिन इस सबसे गंभीर समस्या को लेकर अब तक राजनीतिक स्तर पर कुछ खास नहीं हो पाया है। हालांकि स्थानीय सांसद द्वारा जाम से शहर को निजात को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। उसके अनुसार शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने की बात कही जा रही है। लेकिन अभी उसमें काफी देरी है।
Ara me ka ba-Tutal bate road inhwa jam me chhutat pran ba
ऐसे में विधान सभा चुनाव में एक बार फिर यह मुद्दा जिंदा हो गया। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है। Ara me ka ba आरा में का बा हैशटैग के साथ एक पोस्ट फिलहाल ट्रेंड कर रहा है। आरा के ही एक मीडियाकर्मी अमरेंद्र कुमार का पोस्ट ‘टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’ चर्चा में है। इस पोस्ट के साथ..#आरा में का बा #बिहार चुनाव2020′ भी लिखा है। फेसबुक पेज पर कुछ लोगों द्वारा इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें भी दी गयी है। अब देखना है कि टूटी सड़कें और जाम की यह गंभीर समस्या किस हद तक चुनावी मुद्दा बन पाता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई में का बा गाना चर्चित हुआ था। उसके बाद बिहार की रहने वाली लोक गायिका नेहा राठौर का गाना ‘बिहार में का बा’ धूम मचाने लगा। उसके बाद हर जगह ‘का बा’पूछा जाने लगा है।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया