Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराबनाही स्टेशन सहित अन्य मुद्दों को आरा सांसद ने सदन के पटल...

बनाही स्टेशन सहित अन्य मुद्दों को आरा सांसद ने सदन के पटल पर रखा

Ara MP: आरा सांसद ने कोरोना काल में बंद कर दी गई रेल गाड़ियों को फिर से चालू करने व बनाही सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बहाल करने हेतु शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाने की दि सूचना।

Ara MP: आरा सांसद ने कोरोना काल में बंद कर दी गई रेल गाड़ियों को फिर से चालू करने व बनाही सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बहाल करने हेतु शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाने की दि सूचना।

  • हाइलाइट : Ara MP
    • कोरोना काल के बाद बंद पड़े ट्रेनों को चालू करने की मांग

Ara MP आरा: सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में लोकमहत्व के मुद्दों सदन के पटल पर रखा। जिसमे नियम 377 के अधीन सहारा की सहकारिता समितियों का 86000 करोड़ रूपये भुगतान का मुद्दा के साथ-साथ कोरोना काल के बाद बंद पड़े ट्रेनों को चालू करने के लिए शून्य काल मे मुद्दा उठाने की मांग की। उक्त जानकारी साझा करते हुए आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने सरकार के समक्ष निम्मन मुद्दों को उठाया ।

  • सहारा रिफंड पोर्टल पर वह कब तक भुगतान होगा ?
  • केंद्र सरकार ने सहारा सेवी रिफंड खाते में 25 हजार करोड़ रुपया से 5000 रोड़ रुपए ही क्यों डिमांड किया? 3.5000 करोड़ रुपया से अभी तक 1200 करोड़ ही क्यो भुगतान हुआ पूरा क्यों नहीं?
  • सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम करने वालो 99% लोगो का क्लेम रिजेक्ट क्यों किया गया है?,
  • सहारा इंडिया ने सहकारिता समितियो को उत्तर गलत दिया तो सहकारिता मंत्री ने सहारा पर कार्रवाई क्यों नहीं किया?,
  • सुप्रीम कोर्ट ने 31/08/2012 को सहारा इंडिया की दो कंपनीयां (i) रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और (ii) हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को अवैध घोषित कर 3 करोड़ लोगों को भुगतान का आदेश दिया था। सहारा इंडिया ने कोर्ट का आदेश नहीं मानकर उसे सहारा क्यू शॉप कंपनी और सहारा की क्रेडिट कॉपरेटिव की 4 सोसाइटी में कन्वर्ट कर दिया, और सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया कि हमने सभी का भुगतान कर दिया। इस बड़े फर्जीवाड़ा की जांच एस एफ आई ओ द्वारा की गई, जिसकी जांच रिपोर्ट संसद में है। फिर सहारा पर कर्रवाई क्यों नहीं की गई? सरकार जवाब दे।

रेलवे से सम्बंधित सवाल में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बन्द फरक्का, बनारस, लाल किला, जनता एक्सप्रेस आदि रेल गाड़ियों में इस रूट में मात्र फरक्का एक्सप्रेस ही चल रही है, जिससे आम रेलयात्रियों की रेल यात्रा बहुत ही जटिल बोरिंग और नारकीय हो गई है। खासकर महिलाओं के लिए। बंद पड़ी इन रेल गडियों को तत्काल चालू करने तथा उन सभी स्टेशनों पर इनके ठहराव की मांग करता हूँ, जहाँ कोरोना काल से पहले इसका ठहराव होता था।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

साथ ही बनाही स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव, सभी नीचे पड़े प्लेटफ़ॉर्म को ऊँचा करने, बंद पड़े चापाकल-नलकूप व शौचालय को चालू करने,यात्री शेड बनाने की मांग करता हूँ। उन्होंने कहा कि सरकार नही चाहती है कि सदन सुचारू रूप से चले ताकि अडानी के मुद्दे पर सरकार से कोई सवाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार लोकमहत्व महत्व के जवाब देने आए भी बच रही है। उन्होंव कहा कि सरकार को पहल करनी चहिए की सदन सुचारू रूप से चले।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular