Sunday, April 28, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा नूतन छात्रावास कांड मे तीन प्राथमिकी दर्ज: मामले की छानबीन और...

आरा नूतन छात्रावास कांड मे तीन प्राथमिकी दर्ज: मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस 

Ara Nutan hostel scandal: छात्रों और नागरिकों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी में तीन प्राथमिकी दर्ज

  • पुलिस पर रोड़ेबाजी में सात नामजद छात्र सहित अन्य अज्ञात आरोपित
  • नागरिकों की ओर से आठ छात्रों और 20-30 अज्ञात के खिलाफ केस
  • छात्रों द्वारा तीन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी 
  • गाड़ी पार्किंग और सरस्वती पूजा चंदा पूजा को लेकर सोमवार को हुई थी झड़प 
  • मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस 

Bihar/Ara: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के नूतन छात्रावास के लड़कों और पब्लिक के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी के बाद पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें करीब 15 छात्रों सहित 20 लोगों को नामजद किया गया है। करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

पुलिस पर रोड़ेबाजी मामले में नवादा थाना के एएसआई कामेश्वर दुबे के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। उसमें नूतन छात्रावास में रहने वाले अंकित कुमार, पंकज सिंह, मुकेश सिंह, अजीत सिंह, रजनीश कुमार सिंह, अभी सिंह, मनीष सिंह को नामजद किया गया है। 20 से 22 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है।

सभी पर एक राय होकर रोड़ेबाजी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं कहा गया है कि झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस नूतन छात्रावास पहुंची। तब छात्रावास के ऊपरी तले से 25-30 छात्रों की ओर से पुलिस बल को लक्षित करते हुए रोडेबाजी की जाने लगी।

Ara Nutan hostel scandal इधर, छात्रावास के लड़कों की पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। इस संबंध में नूतन छात्रावास के जख्मी छात्र मनीष कुमार सिंह द्वारा टाउन थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष फर्द बयान दिया है। उसमें तीन लोगों को नामजद और 20-25 को आरोपित बनाया गया है। दूसरी ओर नागरिकों की ओर से रूबी देवी की तहरीर पर केस किया गया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!