Thursday, January 9, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराहथियार के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए युवक को पुलिस ने दबोचा

हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए युवक को पुलिस ने दबोचा

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। गिरफ्तार युवक नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा निवासी हरेंद्र चौधरी का पुत्र सत्यम उर्फ छोटू है।

Live on Instagram with a weapon: इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। गिरफ्तार युवक नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा निवासी हरेंद्र चौधरी का पुत्र सत्यम उर्फ छोटू है।

  • हाइलाइट : Live on Instagram with a weapon
    • आरा शहर के बाईपास रोड स्थित रिजॉर्ट से हुई गिरफ्तारी
    • तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद

आरा शहर के टाउन थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार के साथ लाइव आए एक युवक को दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी शहर के बाईपास रोड स्थित एक रिजार्ट से की गई। उसके पास से एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। गिरफ्तार युवक नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा निवासी हरेंद्र चौधरी का पुत्र सत्यम उर्फ छोटू है।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

एसपी ने बताया कि 27 नवम्बर 24 को रात्रि सवा दस बजे नगर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इंस्टाग्राम आईडी से एक व्यक्ति छोटू कुमार पिस्टल के साथ लाईव आया था, वो अभी सपना सिनेमा मोड के पास एक रिजॉर्ट में है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई करने हेतु टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। पुलिस रिजार्ट के पास पहुंचकर सत्यम कुमार उर्फ छोटू को पकड़ लिया।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह बताया कि वह कतीरा स्थित घर से लाईव आया था। इसके बाद पुलिस ने उसके घर जाकर तलाशी ली। हालांकि हथियार नहीं बरामद हो सका पुलिस ने उसके पॉकेट में से एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में पुअनि संजय कुमार, पुअनि कृष्णकांत महतो, पुसअनि जावेद आलम बीएसएपी-03 के सशस्त्र बल के जवान जितेन्द्र कुमार, विक्रम कुमार निराला एवं मिस्बाहुल आरफिन शामिल थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular