Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहार50 हजार का ईनामी अपराधी नैयर इकबाल उर्फ नैय्यर गिरफ्तार

50 हजार का ईनामी अपराधी नैयर इकबाल उर्फ नैय्यर गिरफ्तार

Ara Rewarded criminal: आरा टाउन थाना क्षेत्र के दो मामले में फरार चल रहा 50 हजार के इनामी अपराधी नैय्यर इकबाल को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी पटना इलाके से हुई है।

  • हाइलाइट :-
    • स्पेशल टास्क फोर्स की टीम द्वारा पटना से किया गया गिरफ्तार
    • बैग व्यवसायी समेत दो की हत्या के मामले में चल रहा था फरार
    • एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

खबरे आपकी आरा: आरा टाउन थाना क्षेत्र के दो मामले में फरार चल रहा 50 हजार के इनामी अपराधी नैय्यर इकबाल (Ara Rewarded criminal) को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी पटना इलाके से हुई है। इनामी अपराधी के गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला निवासी मो. जहांगीर का पुत्र नैय्यर इकबाल उर्फ मो. नैय्यर हैं। वह दोनो हत्या के दो कांडों में बहुत दिनों से फिरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध 50 हजार रूपया का इनामी घोषित किया गया था। इसकी गिरफ्तारी हेतु भोजपुर पुलिस के द्वारा लागातार उसके छिपने के ठिकानों पर रेड/छापेमारी की जा रही थी, उसी क्रम में 17 जनवरी को एसटीएफ पटना की टीम द्वारा पटना जिले से ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उक्त फरार 50 हजार के इनामी अपराध कर्मी की गिरफ्तारी से भोजपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धी हासिल हुई है। यह एक कुख्यात अपराधी है, एसपी ने बताया की उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी और मारपीट के कई काण्ड दर्ज है। फिलवक्त वह वर्ष 2018 एवं 2019 में आरा नगर थाना में हत्या के दो मामलों में फरार चल रहा था।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular