Friday, December 27, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराबहुचर्चित बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड में सीबीआई ने आरा कोर्ट में सौंप दी...

बहुचर्चित बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड में सीबीआई ने आरा कोर्ट में सौंप दी डायरी और दस्तावेज

Ara trending news: बहुचर्चित बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड में सीबीआई ने सोमवार को आरा कोर्ट में डायरी सौंप दी। इसके लिए सीबीआई के अफसर दोपहर में कोर्ट पहुंचेे।

  • हाइलाइट :-
    • आरा में एक जून 2012 की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा-स्टेशन रोड में हुई थी हत्या
    • सीबीआई ने 168 पेज की डायरी सहित करीब 500 पन्नों के दस्तावेज कोर्ट में सौंपे

खबरे आपकी Ara trending news आरा: बहुचर्चित बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड में सीबीआई ने सोमवार को आरा कोर्ट में डायरी सौंप दी। इसके लिए सीबीआई के अफसर दोपहर में कोर्ट पहुंचेे। सीबीआई ने 168 पेज की डायरी सहित करीब 500 पन्नों के दस्तावेज कोर्ट में सौंपे। इस मामले में एक फरवरी को सुनवाई होनी है।

एपीपी सियाराम सिंह ने डायरी सौंपे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डायरी आने से केस की सुनवाई और आगे की कार्रवाई में आसानी होगी। बता दें कि करीब दस साल की जांच के बाद सीबीआई नेे बीते दिसंबर में आरा के तृतीय अपर जिला एवं सेशन कोर्ट सह विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पूरक चार्जशीट ( आरोप पत्र ) दाखिल की थी। तब सीबीआई की ओर से डायरी नहीं सौंपी गयी थी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

आरा में एक जून 2012 की सुबह गोली मार हुई थी बरमेश्वर मुखिया की हत्या

आरा में एक जून 2012 की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा-स्टेशन रोड में अपने आवास के सामने टहल रहे रणवीर सेना के प्रमुख रहे बरमेश्वर सिंह उर्फ बरमेश्वर मुखिया की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। तब भोजपुर और पटना सहित अन्य जिलों में जमकर उपद्रव मचा था।

हत्या को लेकर उनके पुत्र की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। शुरुआत में भोजपुर पुलिस की ओर से एसआईटी गठित कर जांच शुरू की गयी थी। बाद में राजनीतिक दबाव में केस सीबीआई को सौंप दिया गया था। 13 जुलाई 2013 में सीबीआई ने केस अपने हाथ में लिया था। करीब दस साल तक चली जांच के बाद सीबीआई की ओर से पूरक चार्जशीट दाखिल की गयी। हालांकि उस मामले में भोजपुर पुलिस की ओर से भी आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी थी।

बता दें कि चार्जशीट में पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय सहित आठ लोगों को आरोपित किया गया है। अन्य आरोपितों में नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी, अभय पांडेय, रितेश कुमार उर्फ मोनू, प्रिंस पांडेय, अमितेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, बालेश्वर राय और मनोज राय उर्फ मनोज पांडेय शामिल हैं। सभी पर राजनीतिक षड़यंत्र के तहत रणवीर सेना प्रमुख रहे बरमेश्वर मुखिया की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इनमें अभय पांडेय, नंद गोपाल पांडेय उर्फ फौजी, रितेश उर्फ मोनू और प्रिंस पांडेय पहले से इस केस में भोजपुर पुलिस की ओर से चार्जशीटेड होने के साथ जमानत पर थे। वहीं हुलास पांडेय, मनोज राय उर्फ मनोज पांडेय, बालेश्वर राय, अमितेश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय नये आरोपित हैं

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular