Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsसोना लूटकांड में दो और संदिग्धों को उठाया, लुटेरों के करीब पहुंची...

सोना लूटकांड में दो और संदिग्धों को उठाया, लुटेरों के करीब पहुंची पुलिस

Arrah gold Robbery-लूट में शामिल गैंग डिटेक्ट, पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा

अलग-अलग थानों में सभी संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ

BK

खबरे आपकी आरा शहर के गोपाली चौक स्थित दो ज्वेलरी शॉप लूट मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। इस मामले में पुलिस ने दो और संदिग्धों को उठाया है। इससे पहले चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी से अलग-अलग थानों में कड़ी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार लूटकांड में शामिल गैंग को पुलिस ने डिटेक्ट कर लिया है। पुलिस लुटेरों के करीब पहुंच गयी है। हिरासत में लिये गये संदिग्धों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का काफी अहम क्लू हाथ लगे हैं। उस आधार पर पुलिस लुटेरों को तलाश कर रही है। फुटेज से मिले लुटेरों के फोटो और सर्विलांस से भी पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस काम मे तकनीकी जांच की भी मदद ली जा रही है। बुधवार की रात भी उन ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
Arrah gold robbery

पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त

Arrah gold Robbery- लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी

Arrah gold Robbery-बता दें कि सोमवार की शाम साढ़े छह बजे गोपाली चौक के समीप शुक्ला मार्केट में स्थित दो ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल अपराधियों ने लाखों के जेवर ओर नगदी लूट ली थी। घटना के बाद सभी अपराधी पैदल ही भाग गये थे। बोलचाल की भाषा से सभी अपराधियों के लोकल होने की चर्चा चल रही है। पुलिस की जांच में भी शहर के ही कुछ इलाके के अपराधियों के नाम आये हैं। वहीं लूट से लेकर भागने तक की घटना दुकानों सहित आसपास सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। उस आधार पर भी पुलिस पहचान और धरपकड़ में जुटी है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अभी छापेमारी की जा रही है। जल्द रिजल्ट आने की उम्मीद है।

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular