Azimabad police station: अवैध बालू लदे ट्रक पास कराने मे नपे
तीनों पुलिस वालों पर पासिंग गिरोह की मिलीभगत से ट्रक पार कराने का आरोप
एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने की कार्रवाई
शिकायत मिलने पर पीरो एसडीपीओ ने चार फरवरी की रात की थी जांच
खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर में बालू के खेल में फिर तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। इस मामले में अजिमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी चेक पोस्ट पर तैनात एक एएसआई और दो जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों पुलिस वालों पर पासिंग गिरोह की मिलीभगत से अवैध बालू लदे ट्रक पास कराने का आरोप लगा है। एसपी विनय तिवारी द्वारा पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। एसपी की ओर से यह जानकारी दी गयी।
Azimabad police station:अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी चेक पोस्ट की घटना
उन्होंने बताया कि किरकिरी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों को गलत ढंग से पार कराने की शिकायत मिल रही थी। उसकी जांच करने पीरो एसडीपोओ किरकिरी पोस्ट पहुंचे थे। जांच में एसडीपीओ को शिकायत सही मिली और एएसआई सहित तीन पुलिस वालों की संलिप्तता सामने आयी। उसके बाद एसडीपीओ द्वारा जांच रिपोर्ट भेजी गयी थी। उसके आधार पर एएसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव और दो जवानों को सस्पेंड कर दिया गया। एसपी ने स्पष्ट तौर पर बताया कि इस तरह की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बता दें कि बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली और पासिंग गिरोह से मिलीभगत में पहले भी पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है। पिछले साल भी इसी तरह के एक मामले में सहार थाने के तत्कालीन थाना इंचार्ज आनंद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद से ही वह फरार चल रहे हैं।
चेकपोस्ट पर चल रहा था बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली पास कराने का खेल
बालू की अवैध ढुलाई पर रोक लगाने के लिये बनाये गये किरकिरी चेक पोस्ट पर वाहनों से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। पासिंग गिरोह की मिलीभगत से रोज अवैध बालू लदे वाहनों को गलत ढंग से पास कराया जा रहा था। इसके बदले में चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस वालों की जेब गर्म हो रही थी। इसकी पब्लिक द्वारा पुलिस अफसरों से शिकायत की जा रही थी। लोगों की शिकायत पर एसडीपीओ जांच करने पहुंचे, तो इसकी पोल खुल गयी।
बताया जा रहा है कि आम पब्लिक की ओर से चेक पोस्ट पर बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली और पास कराये जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस आधार पर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह चार फरवरी की रात करीब 12 बजे किरकिरी चेक पोस्ट पहुंच गये। रात के अंधेरे में एसडीपीओ चेक पोस्ट पहुंचे, और जांच शुरू की तो बालू के काले खेल की पूरी सच्चाई सामने आ गयी।
बालू लदे जब्त वाहन पुलिस कस्टडी से गायब, प्राथमिकी दर्ज
किरकिरी चेक पोस्ट बालू लदे जब्त दो ट्रक पुलिस की कस्टडी से गायब हो गये हैं। इसे लेकर अजिमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं मामले की जांच भी की जा रही है। एसडीपीओ राहुल सिंह द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में भी दोषी पुलिस कर्मियों पर गाज गिरनी तय है।
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ द्वारा एसपी को जांच रिपोर्ट सौंप भी दी गयी है। एसडीपीओ राहुल सिंह के अनुसार ओवरलोडिंग और बिना चालान के बालू लदे वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने को सौंप दिया जाता है। किरकिरी चेक पोस्ट पर जब्त वाहनों को थाने को सौंप दिया गया था। सभी वाहन थाने की निगरानी में चेक पोस्ट के बगल में एक मैदान में लगे थे। इस बीच दो ट्रक को गायब कर दिया गया है। पिछले चार फरवरी को उनके द्वारा मामले की जांच की गयी थी। उस मामले में जांच रिपोर्ट भेज दी गयी है।