Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में ब्लेड से किया वार, मछली दुकानदार जख्मी

आरा में ब्लेड से किया वार, मछली दुकानदार जख्मी

Attacked with blade in Ara-shopkeeper injured जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला निवासी स्व.हड़ताल पासवान का 40 वर्षीय पुत्र अर्जुन पासवान है। वह पेशे से मछली दुकानदार है एवं नवादा थाना के समीप मछली का दुकान लगाता है।

Bihar/Ara: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ले में बुधवार की दोपहर ब्लेड से मारकर एक मछली दुकानदार को जख्मी कर दिया गया। जख्मी दुकानदार को ब्लेड चेहरे पर बाये साइड लगी है। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

BK

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला निवासी स्व.हड़ताल पासवान का 40 वर्षीय पुत्र अर्जुन पासवान है। वह पेशे से मछली दुकानदार है एवं नवादा थाना के समीप मछली का दुकान लगाता है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इधर जख्मी मछली दुकानदार की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उसका एक घर जवाहर टोला में भी है और दूसरा घर नवादा में है। उसने बताया कि उसके नवादा स्थित घर में एक मंगरु नाम का किराएदार रहा करता था और वह शराब बेचता था। इसी बात को लेकर मैंने उसे अपने घर से निकाल दिया था।

बुधवार को दोपहर जब सभी लोग अपने घर में थे। तभी मोहल्ले के ही दो युवक आए और चिल्लाने लगे कि मंगरू शराब दो। तब उसने कहा कि मंगरू अब यहां नहीं रहता है जाओ बाहर जाकर देखो। इसके बाद वे दोनों युवक उन्हें गाली-गलौज करने लगे।

जब उसने गाली देने से मना किया तो वह लोग नहीं माने। जिसके बाद उसने उन्हें धक्का दे दिया। उसी बीच दोनों युवक में से एक युवक ने उसके पति को ब्लेड से मार दिया। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

जख्मी दुकानदार की पत्नी मंजू देवी ने उसके घर आए उक्त दोनों लड़कों पर ब्लेड से मारकर अपने पति को जख्मी करने का आरोप लगाया है। हालाकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रहे हैं।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular