Monday, February 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarदुकान में घुसते ही तान दी पिस्टल, लुटरों की करतूत CCTV...

दुकान में घुसते ही तान दी पिस्टल, लुटरों की करतूत CCTV में कैद

Jamalpur Loot : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नारायणपुर एवं जमालपुर बाजार के बीच स्थित एक आभूषण दुकान में रविवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियाें ने दिनदहाड़े धावा बोलकर लूटपाट करने की कोशिश की।

Jamalpur Loot : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नारायणपुर एवं जमालपुर बाजार के बीच स्थित एक आभूषण दुकान में रविवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियाें ने दिनदहाड़े धावा बोलकर लूटपाट करने की कोशिश की।

  • हाइलाइट्स: Jamalpur Loot
    • दुकान में घुसते ही तान दी पिस्टल, सोने-चांदी के ज्वेलर्स बैग में रख लिया
    • इस दौरान ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला होने पर, बैग छोड़ फरार हो गए अपराधी

Jamalpur Loot आरा/कोईलवर: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नारायणपुर एवं जमालपुर बाजार के बीच स्थित एक आभूषण दुकान में रविवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियाें ने दिनदहाड़े धावा बोलकर लूटपाट करने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों के विरोध के कारण अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके। अपराधी दो अलग-अलग बाइक पर चार की संख्या में थे, जो चेहरे पर नकाब लगाए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों को चिह्लित करने में लगी हुई है। सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी अपराधी छपरा की ओर भागे है। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य माध्यमों के जरिए टीम अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी है।

जानकारी के अनुसार पचरुखिया कला निवासी दुकानदार सुरेंद्र शर्मा का नारायणपुर-जमालपुर बाजार के पास शर्मा ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो चार अपराधी अचानक दुकान में प्रवेश कर गए और दुकान में घुसते ही पिस्टल तान दी। इसके बाद हथियार के बल पर सोने-चांदी के ज्वेलर्स को बैग में रख लिया। इससे पहले दुकान में मौजूद दुकानदार के भाई पिंटू शर्मा दूसरे गेट से निकलकर जाने लगे। इस दौरान हो-हल्ला होने पर सभी अपराधी लूट के बैग छोड़ फरार हो गए।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस वहां पहुंच गई। इधर, थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र ने बताया कि सीसीटीवी में चार हथियारबंद अपराधी दिख रहे है। सभी के चेहरे पर नकाब बांधे थे। बैग में गहना को रख लिया था, लेकिन दुकानदार के भाई की सूझबूझ के कारण अपराधी बैग छोड़ फरार हो गए।

पहले आधे घंटे तक रेकी की, फिर बोला धावा : शुरूआती जांच में यह बात आ रही कि अपराधियों ने आभूषण दुकान में धावा बोलने से पहले आसपास रूक कर रेकी की थी। इसके बाद मौका देखते ही पिस्टल लेकर अंदर प्रवेश कर गए।
उस समय दुकानदार शादी-विवाह को लेकर जो आर्डर लिए थे, उसका जेवर निकाल रहे थे। सारा जेवर ट्रे पर रखा हुआ था। जिसके बाद अपराधियों ने सारा जेवर बैग में डाल लिया।

सीसीटीवी कैमरा में दो-दो पिस्टल लिए दिख रहे अपराधी : वारदात के बाद जो सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, उसमें अपराधी दो-दो पिस्टल लिए दुकानदार को हड़काते नजर आ रहे हैं। अपराधी नकाब भी लगाए थे। वैसे चर्चा है कि अपराधी कुछ माल ले जाने में सफल रहे। इधर, राजद नेता मनोज कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular