ग्रीन सीटी के रुप में आरा का सौन्दर्यीकरण मेरी पहली प्राथमिकता-कोमल
आरा नगर निगम क्षेत्र से मेयर प्रत्याशी कोमल देवी ने किया नामांकन
आरा। नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद की प्रत्याशी कोमल देवी ने बुधवार को गाने बाजे के साथ अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के पूर्व उन्होंने मंदिर में जाकर मत्था टेका। तत्पश्चात इलाके में घूम-घूम का लोगो का आर्शीवाद मांगा। इसके बाद वे समर्थको के साथ नामांकन करने पहुंची। इस अवसर पर उनके पति मनोज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान कोमल देवी ने कहा की आरा शहर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। मेरे द्वारा जारी घोषणा पत्र में प्रस्तावित योजनाएं एवं कार्यक्रम है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के विकास हेतु एक आधुनिक एवं दूरदर्शी मास्टर प्लान तैयार करवाना, ग्रीन सिटी के रूप में शहर का सौन्दर्यीकरण करना, भ्रष्टाचारमुक्त नगर निगम क्षेत्र बनाना है। पांच सदस्यों की प्रत्येक वार्ड में सिविल सोसाईटी निगरानी कमिटी गठित करना, उपयोग विहीन भूमि का सर्वे कराकर एवं क्षेत्रान्तर्गत अनुपयुक्त भवनों का रिनोभेशन करवा कर अथवा डाक्यूमेंटल करवा कर करवाकर नये भवनों का निर्माण करवाकर उसे उपयोग में लाने की योजना है। आर्थिक विकास हेतु व्यावसायिक परिसरों का निर्माण एवं सामाजिक विकास हेतु पुस्तकालय, वाचनालय, सांस्कृतिक रंगशालाओं का जीर्णोद्वार आदि है। क्षेत्रान्तर्गत शहरी सड़को का चौड़ीकरण, रखरखाव, डिवाइडर, वाहन पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था। क्षेत्र के विभिन्न वार्डों को मिलाकर पूरे क्षेत्र को कम से कम पांच क्लस्टर में बांट कर उनमें उच्च गुणवत्ता वाले अस्पतालों के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने की योजना है। जल की अनावश्यक बर्बादी रोकने हेत जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु करना, सब्जी, फल, फूटपाथी विक्रेताओं हेतु वार्ड वार फंडिंग जोन का निर्माण करना आदि है।