Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरमध्यप्रदेश में सड़क हादसे के दौरान आरा के कार चालक की मौत

मध्यप्रदेश में सड़क हादसे के दौरान आरा के कार चालक की मौत

Bablu Soni of Ahirpurwa Ara: बताया जाता है कि मृतक की शादी 28 अप्रैल 2021 को पटना जिले के अनीसाबाद थाना क्षेत्र के चितकोहरा में हुई थी। मृतक अपने तीन भाई व दो बहन ने बड़ा था। उसके परिवार में मां माधुरी देवी, पत्नी पिंकी देवी, दो भाई दीपक कुमार, सन्नी कुमार व दो बहन मनीषा कुमारी एवं उजाला कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। मृतक की मां माधुरी देवी,पत्नी पिंकी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • इलाज के दौरान भोपाल के निजी अस्पताल में तोड़ा दम
  • मृतक टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी

Bihar/Ara:मध्यप्रदेश के भोपाल में हुए सड़क हादसे में आरा के कार चालक की मौत हो गई। इलाज के दौरान भोपाल के निजी अस्पताल में शनिवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। Bablu Soni of Ahirpurwa Ara जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी स्व.अनिल कुमार सोनी का 25 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार सोनी है। वह पेशे से कार चालक था।

इधर, मृतक की मां माधुरी देवी ने बताया कि वह बीते मंगलवार की शाम करीब 3 बजे घर से अपनी गाड़ी लेकर गोपाली चौक निवासी दोस्त अभिषेक एवं उनके परिवार के साथ चारधाम घूमने निकल गया। घूमने के क्रम में वह पहले यूपी के वृंदावन पहुंचा। इसके बाद वह शनिवार के दिन मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित महाकालेश्वर धाम जा रहा था। उसी दौरान वह भोपाल सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे वही के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक की मां ने कहा की जब उसका फोन नहीं आया, तो उसे घरवालों ने कॉल किया तब जाकर उसके दोस्त अभिषेक ने काॅल रिसीव किया और कहा कि मैं बाद में बात करा दूंगा। बाद में पता चला की बब्लू का एक्सीडेंट हो गया है। इसी बीच इलाज के दौरान उसने भोपाल में ही दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि मृतक की शादी 28 अप्रैल 2021 को पटना जिले के अनीसाबाद थाना क्षेत्र के चितकोहरा में हुई थी। मृतक अपने तीन भाई व दो बहन ने बड़ा था। उसके परिवार में मां माधुरी देवी, पत्नी पिंकी देवी, दो भाई दीपक कुमार, सन्नी कुमार व दो बहन मनीषा कुमारी एवं उजाला कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। मृतक की मां माधुरी देवी,पत्नी पिंकी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -

Most Popular