Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में नाच देखने के दौरान फायरिंग, ससुराल गये युवक को लगी...

भोजपुर में नाच देखने के दौरान फायरिंग, ससुराल गये युवक को लगी गोली

Babubandh Harsh Firing: जख्मी युवक तीयर थाना क्षेत्र के देवड़ाढ़ गांव निवासी रघुवंश चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र योगेंद्र चौधरी है। बुधवार को वह अपने ससुराल में आया था। वहीं घटना को लेकर लोगों में बीच अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते तिलक समारोह और गांव में सन्नाटा पसर गया।

  • हर्ष फायरिंग:
    • चौरी थाना क्षेत्र के बाबूबांध गांव की बुधवार की रात की घटना
    • नाच देखने के दौरान पीछे से लगी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
    • फायरिंग करने वाला चिन्हित, धरपकड़ को लेकर छापेमारी में जुटी पुलिस

Bihar/Ara: भोजपुर में शादी और तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। Babubandh Harsh Firing बुधवार की रात फिर एक तिलक समारोह में नाच देख रहा युवक हर्ष फायरिंग का शिकार हो गया। घटना चौरी थाना क्षेत्र के बाबूबांध गांव में हुई है। गोली उसकी पीठ में दाहिने साइड गोली लगी है। उससे वह गंभीर रूप जख्मी हो गया है। बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

जख्मी युवक तीयर थाना क्षेत्र के देवड़ाढ़ गांव निवासी रघुवंश चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र योगेंद्र चौधरी है। बुधवार को वह अपने ससुराल में आया था। वहीं घटना को लेकर लोगों में बीच अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते तिलक समारोह और गांव में सन्नाटा पसर गया।

बताया जा रहा है कि बुधवार को वह बाबूबांध गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गया था। वहां नाच का प्रोग्राम चल रहा था। वह भी अन्य लोगों के साथ नाच देख रहा था। तभी किसी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। उसमें उसे पीठ में गोली लग गयी और वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों द्वारा उसकी हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर से छानबीन की।

इधर, थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि जख्मी युवक का ससुराल बाबूबांध में ही है। वह बुधवार को अपने ससुराल आया था। बाबूबांध गांव निवासी सिंहासन चौधरी के घर बुधवार की रात तिलक आया थी। उसमें वह भी गया था और वह नाच देख रहा था। तभी उसके पीछे खड़े एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर दी गयी। उसमें उसे गोली लग गयी। फायरिंग करने वाले युवक की पहचाना कर ली गयी है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

बताते चलें दें कि अभी सोमवार की रात ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने में एक युवक खुद की गोली से जख्मी हो गया था। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इधर, एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है। थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए बोला गया है। हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -

Most Popular