Badhara Double Murder: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के बांध पर रविवार की सुबह दूध के पैसे के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई।
- हाइलाइट्स: Badhara Double Murder
- भोजपुर में दूध के विवाद में डबल मर्डर से सनसनी
- दोहरे हत्याकांड को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव, स्थिति सामान्य
- घटनास्थल से एक बाइक, एक पिस्टल, दो खोखा,10 कारतूस, एक दोनाली बंदूक बरामद
आरा/बड़हरा: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के बांध पर रविवार की सुबह दूध के पैसे के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई। इस दौरान गोलीबारी में दोनों पक्षों से एक-एक लोगों की मौत हो गई। इलाज के क्रम में दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, एक पिस्टल, दो खोखा,10 कारतूस, एक दोनाली बंदूक बरामद किया।
जानकारी के अनुसार मृतकों में एक पक्ष के सेमरा गांव निवासी रामनिवास राय के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राय एवं दूसरे पक्ष के पुराना बिंदगांवा के ईश्वर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह उर्फ बड़े सिंह है। मारपीट में हरेंद्र सिंह उर्फ साधू, सत्येद्र सिंह आदि के मारपीट में जख्मी होने की सूचना है।
सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे बड़हरा थाना के सेमरा गांव के बांध पर सेमरा गांव के रामनिवास राय के पुत्र रविंद्र राय एवं धर्मेंद्र राय दोनों एवं ग्रामीण तथा पुराना बिंदगांवा गांव निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ साधू जी, मनीष सिंह आदि के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना घटित हुई। रविंद्र राय दूध खरीद-बिक्री का काम करते हैं।
तीन दिन पहले पुराना बिंदगांवा के मनीष सिंह एवं सेमरा के रविंद्र राय के बीच दूध के पैसे को लेकर विवाद हुआ था, उसी बात को लेकर आज सुबह दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इस दौरान गोलीबारी हो गयी, जिसमें सेमरा गांव निवासी रामनिवास राय के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राय एवं पुराना बिंदगांवा के ईश्वर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह उर्फ बड़े सिंह की गोली लगने के पश्चात इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई है।
इस घटना में हरेंद्र सिंह उर्फ साधू, सत्येद्र सिंह आदि के मारपीट में जख्मी होने की भी सूचना है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर से एक बाइक, एक पिस्टल, दो खोखा,10 कारतूस, एक दोनाली बंदूक बरामद किया है। घटनास्थल पर वर्तमान में विधि- व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
दोहरे हत्याकांड को लेकर एसपी ने घटनास्थल पर जाकर किया जांच
बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में रविवार की सुबह दोहरे हत्याकांड को लेकर एसपी मिस्टर राज घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच की एवं परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ उचित न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।