Badhara Politics: बड़हरा प्रखंड प्रमुख के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्य ही मंगलवार के दिन निर्धारित समय पर चर्चा से गायब रहे।
- हाइलाइट :-
- मंगलवार 9 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी
- बड़हरा प्रखंड प्रमुख देवमुना देवी की कुर्सी रही बरकरार समर्थकों में खुशी
खबरे आपकी Badhara Politics बड़हरा/आरा: बड़हरा प्रखंड प्रमुख के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्य ही मंगलवार के दिन निर्धारित समय पर चर्चा से गायब रहे। इससे प्रमुख देवमुना देवी की कुर्सी फिलहाल बरकरार है। प्रमुख के विरुद्ध कुल 21 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था।
इस दौरान मंगलवार 9 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। जिसमे प्रमुख के अलावे कोई भी पंचायत समिति सदस्य नही पहुंचे। जिसके बाद पंचायत समिति के अनुपस्थिति को देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। इस कारण प्रखंड प्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही।
बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मोहित भारद्वाज ने बताया की विगत 30 दिसंबर को 21 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख देवमुना देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया था। इस दौरान पंसस सदस्यो ने बैठक मनमानी ढंग से बुलाने, कार्यालय से हमेशा अनुपस्थित रहने तथा अपने लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाना आदि कई गंभीर आरोप अविश्वास प्रस्ताव मे लागाये थे।
इस पर विशेष चर्चा के लिए मंगलवार के दिन 11:30 बजे बैठक बुलाई गई थी। लेकिन कोई भी पंसस इस विशेष चर्चा में नही पहुंचे। जिसके कारण कोरम पूरा नहीं हो सका और अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना पड़ा। इधर प्रमुख पक्ष के खेमे व समर्थको में विजयी होने पर खुशी का माहौल है।