Thursday, April 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsअवैध हथियार, कारतूस व शराब के साथ अपराध कर्मी गिरफ्तार

अवैध हथियार, कारतूस व शराब के साथ अपराध कर्मी गिरफ्तार

भोजपुर की बहोरनपुर थाना पुलिस द्वारा रविवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो भागने में सफल हो गए।

Sethi Arrested: भोजपुर की बहोरनपुर थाना पुलिस द्वारा रविवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो भागने में सफल हो गए।

हाइलाइट्स: Sethi Arrested
पुलिस ने मौके से तीन बाइक भी किया बरामद
बहोरनपुर पुलिस को ढेलहवा बाबा के समीप रविवार को मिली उपलब्धि

Bharat sir
Bharat sir

आरा/शाहपुर: भोजपुर की बहोरनपुर थाना पुलिस द्वारा रविवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से 1 देशी क‌ट्टा, 5 जिन्दा कारतूस, 345.5 लीटर विदेशी शराब एवं 3 बाइक बरामद किया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पुलिस को यह कामयाबी लच्छू टोला स्थित ढेलहवा बाबा के समीप रविवार की रात मिली। गिरफ्तार अपराधकर्मी बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी शिव शंकर प्रसाद का पुत्र विजय कुमार प्रसाद उर्फ सेठी है। इसकी जानकारी जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस शराब, हथियार की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की टोड में लगी है। इसी क्रम में बहोरनपुर थानाध्यक्ष को रविवार की रात सूचना मिली की कुछ अपराध कर्मी शराब और हथियार लेकर लच्छू टोला की तरफ से आ रहे है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय अफसरों को सूचित कर टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस जब लच्छू टोला ढेलहवा बाबा के पास पहुंची, तो पुलिस ने देखा कि मोटरसाइकिल से लोग उधर से आ रहे है। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराध कर्मी में भाग निकले। जबकि पुलिस ने विजय कुमार प्रसाद उर्फ सेठी को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास 1 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 345 लीटर अंग्रेजी शराब, तथा तीन बाइक बरामद किया। जिसके बाद बहोरनपुर थाना में गिरफ्तार अपराध कर्मी के खिलाफ बिहार मधनिषेध अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी का पहले से अपराधी के इतिहास रहा है। इसके खिलाफ बिहिया थाना के शराब कांड एवं मारपीट के मामले में भी आरोपित रहा है।

- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular