Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में तीन दिन पूर्व सोन नदी में डूबे छात्र का शव...

भोजपुर में तीन दिन पूर्व सोन नदी में डूबे छात्र का शव बरामद

चौरी थाना क्षेत्र के बंशीडिहरी (Banshidihari) बालू घाट के समीप सोन नदी की घटना

मंगलवार को डूबा था छात्र, गुरुवार को बरामद हुआ शव

आरा। भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बंशीडिहरी (Banshidihari) बालू घाट के समीप सोन नदी में मंगलवार की शाम डूबे छात्र का शव गुरुवार की सुबह बरामद हुआ है। शव मिलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

जानकारी के अनुसार मृतक चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार है। वह इंटर का छात्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बंशीडिहरी (Banshidihari) बालू घाट के समीप मंगलवार की शाम नाव से सोन नदी के दूसरी तरफ गया था। जब वह वापस आ रहा था। तभी नाव चलाने वाला पतवार सोन में गिर पड़ा। जिसे ढूंढने को लेकर युवक नाव से सोन नदी में कूद पड़ा। पानी अधिक होने के कारण वह सोन नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। तीन दिनों के अथक प्रयास के बाद उसके शव को खोज कर सोन नदी से बाहर निकाला गया।

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर

यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें

बिहार में जमीन के म्यूटेशन में अब लगेगा दोगुना समय,बिहार सरकार ने भूमि दाखिल खारिज नियमावली में फिर किया बदलाव

- Advertisment -

Most Popular