Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर में युवक की सिर कटी लाश बरामद, इलाके में सनसनी

भोजपुर में युवक की सिर कटी लाश बरामद, इलाके में सनसनी

Barap Tola Bhojpur:गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप टोला के समीप बनास नदी से रविवार की सुबह बरामद हुआ शव

खबरे आपकी Barap Tola Bhojpur भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप टोला के समीप बनास नदी से रविवार की सुबह एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक का सिर कटी लाश बरामद हुआ है। शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जिसके पश्चात पुलिस सिर एवं शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।

धारदार हथियार से सिर काट हत्या कर शव को फेंके जाने की जताई जा रही आशंका

BK

घटनास्थल पर पहुंच सिर बरामद करने एवं शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जानकारी के अनुसार आज सुबह जब स्थानीय ग्रामीण शौच करने के लिए बनास नदी के समीप गए थे। उसी दरमियान उनकी नजर बनास नदी में पड़े युवक के शव पर पड़ी। जिसे जानवर नोंच रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस की माने तो युवक की मौत पानी में डूबने के कारण होना प्रतीत होता है। वही शव पानी में डूबने के कारण सड़ने एवं सिर जानवरों के द्वारा खाने की आशंका जता रही है।

पहले बाइक को रोका, फिर बोला जाओ और मार दी गोली

soldier suicide in Ara-आरा में महिला सिपाही ने की खुदकुशी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular