Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबरूणा कांड: जांच टीम नें सभी पक्षों का बयान किया दर्ज

बरूणा कांड: जांच टीम नें सभी पक्षों का बयान किया दर्ज

Baruna case:मारपीट व गोली कांड की जांच को लेकर गठित टीम पहुंची बरूणा गांव

जांच टीम में शामिल एडीएम व एएसपी ने ग्रामीणों व पुलिस का बयान किया रिकॉर्ड

BK

खबरे आपकी बिहार/आरा: {जितेंद्र कुमार} बिहिया थाना क्षेत्र के बरूणा गांव में होली की रात घटित घटना की जांच को लेकर भोजपुर डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से गठित जांच टीम सोमवार को बरूणा गांव पहुंची। टीम में शामिल एडीएम कुमार मंगलम व एएसपी सह आरा एसडीपीओ हिमांशु सर्वप्रथम होली की रात दो पक्षों के बीच हुए मारपीट घटनास्थल पर पहुंचे और घटना में जख्मी चन्द्रशेखर सिंह की पत्नी शोभा देवी व घर के अन्य लोगों से पूछताछ की।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Baruna case:गोली से जख्मी राहुल के परिजनों का बयान रिकॉर्ड

Baruna case

इसके बाद जांच टीम पुलिस की गोली से जख्मी राहुल कुमार सिंह के घर पहुंची और जख्मी की माता शैल देवी, पिता हरेन्द्र सिंह, बुआ व बहनों से बंद कमरे में पूछताछ किया और उनका बयान दर्ज किया। इस दौरान राहुल के पिता ने कहा कि घटना के बाद हम पर समझौता का दबाव बनाया जा रहा है जिसका ऑडियो क्लिप मेरे पास है। अधिकारियों ने उनसे ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराने को कहा।जांच अधिकारियों ने जख्मी के पड़ोस के लोगों समेत कई ग्रामीणों से भी अलग हटकर पूछताछ किया और उनका बयान रिकॉर्ड किया।

जांच टीम नें पुलिस का पक्ष भी जाना

अधिकारियों ने गली को लेकर दो पक्षों के बीच घटी मारपीट की घटना सहित पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प से लेकर पुलिस के आने-जाने वाले रास्ते का भी मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना था कि झगड़ा कहां का था और उसके बाद पुलिस को इधर 300 मीटर आने की क्या जरूरत पड़ी। बरूणा गांव में लोगों का बयान दर्ज करने व गहनता से जांच पड़ताल के बाद टीम बिहिया थाना पहुंची घटना के सम्बन्ध में पुलिस का पक्ष जाना।

इस मौके पर एसडीएम सीमा कुमारी, बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय और नवनियुक्त थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह मौजूद थे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular