खबरे आपकी बिहार/आरा: Before Tika कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी जहां कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वही महिला-पुरुष कर्मी जिले के विभिन्न केंद्रों पर लोगों को कोरोना का टीका दे रहे हैं।
Before Tika- टिका लेने से पहले महिला स्वास्थ्य कर्मी को फेस शिल्ड एवं डायरी देकर किया सम्मानित
इसी कड़ी में बुधवार को आरा शहर के जीरोमाइल स्थित राज ऑटोमोबाइल के मैनेजर एवं मीरगंज निवासी मुन्ना सोनी ने शहरी उप स्वास्थ्यटिका से पहले महिला स्वास्थ्य कर्मी को फेस शिल्ड एवं डायरी देकर किया सम्मानित केंद्र गौसगंज, आरा में डियूटी कर रही महिला स्वास्थ्य कर्मी को पहले सम्मान देकर कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लिया। उन्होंने केंद्र पर मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मी को फेस शिल्ड एवं डायरी देकर सम्मानित किया।
पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया
पढ़े : 25 मई 1967 को दुनिया ने पहली बार नक्सलवाड़ी वज्रनाद को सुना था,शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
इस प्रकार सम्मान पाकर महिला स्वास्थ्य कर्मी काफी खुशी दिखी। मुन्ना सोनी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर तथा परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे हैं। उनको सम्मानित करने का यह छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि अन्य व्यक्तियों को भी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस, प्रशासनिक अफसरों व जवानों को सम्मानित करना चाहिए।
पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम
पढ़े : पेड़ पर लटका कर हत्या की आशंका,प्रेम-प्रसंग सहित हर एंगल से पुलिस छानबीन में जुटी