Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsटहलने निकली थी महिला, पेड़ के डाल पर थी काल बैठी

टहलने निकली थी महिला, पेड़ के डाल पर थी काल बैठी

Durgavati Kunwar-इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया-तीयर पथ पर गुरुवार की शाम पेड़ का डाल टूटकर गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतका बिहिया थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव निवासी स्व.कामता गोंड़ की 70 वर्षीया पत्नी दुर्गावती कुंवर है।

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

Durgavati Kunwar-पेड़ का डाल टूटकर गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

मृतका Durgavati Kunwar के परिजन ने बताया कि वह गुरुवार की शाम बिहिया-तीयर पथ पर टहलने निकली थी। इसी बीच अचानक पेड़ का डाल टूटकर उन पर गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Durgavati Kunwar
टहलने निकली थी महिला, पेड़ के डाल पर थी काल बैठी

पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त

घटना के बाद मृतका के घर में मचा कोहराम

बताया जाता है कि मृतका को चार पुत्र उमेश गोंड़, सुरेश गोंड़, राजेश गोंड़ व कमलेश गोंड़ एवं एक पुत्री पाना देवी है। मृतका के पति की मृत्यु सात वर्ष पहले हुई थी। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है।

पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular