Thursday, February 6, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarबाइक की सीधी भिड़ंत में युवक की मौत, दूसरा जख्मी

बाइक की सीधी भिड़ंत में युवक की मौत, दूसरा जख्मी

कोईलवर मनभावन होटल के समीप गुरुवार की दोपहर घटी घटना

Bhadwar village news: आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर मनभावन होटल के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दो दोस्त सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे चले गए।

  • हाइलाइट :- Bhadwar village news
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • जख्मी युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • कोईलवर मनभावन होटल के समीप गुरुवार की दोपहर घटी घटना

आरा। आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर मनभावन होटल के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दो दोस्त सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे चले गए। इसमें एक की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी शिव कुमार साव का 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार उर्फ सनी कुमार है। वह पेशे से मजदूर था। भदवर गांव स्थित टेंट हाउस में काम करता था। जबकि जख्मी उसी गांव के सुराजू मुसहर का 20 वर्षीय पुत्र विक्रम मुसहर है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जख्मी को इलाज के लिए लेकर आए कोईलवर थाना के चौकीदार लव कुमार ने बताया कि कोईलवर मोड़ स्थित मनभावन होटल के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें यह दोनों बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी ट्रक के नीचे चले गए। इसके बाद उन्हें ट्रक के नीचे से निकाला गया और जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने अर्जुन कुमार उर्फ सनी कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि विक्रम मुसहर को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया।

इधर, मृतक के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि वह दोनों बाइक से गांव से बिहटा बाजार करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। इसके बाद जख्मी विक्रम मुसहर के परिजन द्वारा फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। सूचना पाकर कोईलवर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

पढ़ें :- कोइलवर की ताजा खबर , Koilwar के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular