Bhagwat Katha by Ayodhya Nath: उक्त बातें शाहपुर के मिश्रवलिया रोड में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के अवसर पर संत अयोध्या नाथ स्वामी जी महाराज ने श्री मदभागवत कथा अनुश्रवण में कहा।
- हाइलाइट्स: Bhagwat Katha by Ayodhya Nath
- श्री मदभागवत कथा सुनने से होगा कल्याण: अयोध्या नाथ जी
आरा/शाहपुर: श्रीमद भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर का पाप नष्ट हो जाता है। इसलिए भगवत कथा का अनुश्रवण करना चाहिए। यह हमें स्वार्थ, मोह और अज्ञानता से ऊपर उठकर प्रेम, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। उक्त बातें शाहपुर के मिश्रवलिया रोड में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के अवसर पर संत अयोध्या नाथ स्वामी जी महाराज ने श्री मदभागवत कथा अनुश्रवण में कहा।
उन्होंने बताया की भागवत कथा का नियमित अनुश्रवण न केवल पापों का निवारण करता है, बल्कि यह जीवन को सार्थक बनाने और परम आनंद की प्राप्ति में एक ऐसा मार्ग है जो हमें सांसारिक बंधनों से मुक्त कर भगवत प्रेम में डूबने का अवसर प्रदान करता है।
पवित्र जलभरी हेतु कलश यात्रा आज :
शाहपुर यज्ञ समिति ने सोमवार को आयोजित पवित्र जलभरी कलश यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किए है। इस धार्मिक आयोजन की महत्ता को ध्यान में रखते हुए, समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा और यात्रा की सुव्यवस्था के लिए सराहनीय प्रयास किए है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जलपान के साथ मार्गों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सा सहायता के भी प्रबंध किए गये है।
कलश यात्रा में हजारों-हजार लोग होंगे शामिल :
पवित्र जलभरी हेतु कलश यात्रा की सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। व्यापक प्रबंध किया गया है। कलश यात्रा आज सुबह आठ बजे यज्ञ मंडप से निकालेगा। जो सहजौली मठिया होते लीलारी, गोपालपुर होते हुए रतनपुरा गांव स्थित धर्मावती नदी पहुंचकर जलभरी होगा। जिसके बाद धर्मवालंबी पुनः गोपालपुर पवट के रास्ते नगर के वार्ड-08 स्थित महावीर स्थान मोड़ से हाई स्कूल, दुर्गा मंदिर चौक से सरना रोड के रास्ते यज्ञ मंडप पहूंचेगा।
इस महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष शारदानंद सिंह उर्फ गुडु यादव, कोषाध्यक्ष सतदेव पांडेय,सचिव शिवपरसन यादव, पत्रकार संजय ओझा, राकेश मंगल सिन्हा, दिलीप ओझा,विकास पांडेय, बुलेट जी, संजय चतुर्वेदी, मनोज पासवान, भूटेली महतों, मनीष यादव,दीपक पांडेय, राकेश यादव, प्रदूमन पांडे, बंटी पांडेय, अंकित पांडेय,राजू धानूक, मुन्ना यादव,अजाद गुप्ता, धन पांडेय, शिवशंकर सिंह, उमेश मिश्र सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से लगे है।