Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा: भरत मिलाप का कार्यक्रम आज, तैयारी पुरी

आरा: भरत मिलाप का कार्यक्रम आज, तैयारी पुरी

Bharat Milap program in Arrah today:नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में निकाली जाएगी भारत मिलाप की झांकी

खबरे आपकी:आरा। नगर रामलीला समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने की। बैठक में 9 अक्टूबर (रविवार) को शहर में निकाली जाने वाली भरत मिलाप झांकी पर विशेष चर्चा की गई। इस मौके पर ललन जी ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला समिति द्वारा रात्रि 8 बजे रामलीला मैदान रमना से भव्य झांकी शोभायात्रा निकल कर जैन स्कूल, टाऊन थाना, चित्र टोली रोड़, धर्मन चौक, महादेवा, बड़ी मठिया, सदर अस्पताल, शिवगंज, जेल रोड़, गोपाली चौक, शीश महल चौक, आरण्य देवी, चौक आर्य पथ होतें हुए रामगढ़िया पहूंच कर आरती पूजन के साथ संपन्न होगा।

भरत मिलाप झांकी में विराजमान श्रीराम परिवार की आरती व स्वागत हेतु जगह जगह व्यवस्था की गई हैं। महासचिव शंभु नाथ प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों के आलोक में भरत मिलाप में शामिल झांकी व लाग निकालने वाले से विशेष आग्रह है कि साउंड के निर्धारित पैमाने को मानते हुए अनुशासन के साथ शामिल होकर अपनी परंपरा व संस्कृति को संपन्न करने में सहयोग करें।

धन्यवाद ज्ञापन देते उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि निगम प्रशासन से आग्रह है कि मुख्य मार्गो की सफाई , लाईट व पानी की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें, ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नही हो। क्योंकि इस झांकी को देखने शहर के अलावे ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग भी उपस्थित होते हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बैठक में कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभुनाथ केशरी, सन्नी शाहबादी, सह सचिव विष्णु शंकर, मीडिया प्रभारी आनंद कुमार, राजेश कुमार, अविनाश प्रसाद, राहुल बदलानी, रितेश लड्डू, राजीव रंजन, आलोक अंजन, अभिजित आनंद, पुनित राज, अमीत राज, गौतम राज, रविशंकर आदी थे।

Bharat Milap program in Arrah today:मोहम्मद साहब के जन्मदिवस एवं भरत मिलाप को लेकर प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस एवं भरत मिलाप के अवसर पर निकलने वाली झांकी हेतु सुरक्षा के मद्देनजर आरा शहरी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी‌ 09 अक्टूबर 22 (रविवार) को दोपहर 12 बजे से रात्री 2 बजे तक आरा के शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इस संदर्भ में रवि आर्यन (विद्युत कार्यपालक अभियंता) आरा ने बताया कि इस दौरान पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस एवं भरत मिलाप के अवसर पर झांकी एवं जुलूस निकलने हेतु सूचना प्राप्त है। झांकी एवं जुलूस में विद्युत से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटे। इसके लिए बिजली विभाग के पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विद्युत लाईन पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। बारी-बारी से क्षेत्र वार सुरक्षित होने की सूचना प्राप्त होते ही एक एक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चालू किया जाएगा। आम उपभोक्ताओं से अपील है कि जरूरी हेतु वैकल्पिक व्यवस्था सुरक्षित रखेंगे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular