Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरऑटो की टक्कर से बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ऑटो की टक्कर से बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Bharauli Bazar Accident-बीडीओ व थानाध्यक्ष ने लोगो को समझाकर हटवाया जाम

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली-करनामेपुर पथ पर भरौली बाजार के समीप अनियंत्रित ऑटो के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना सोमवार की शाम करीब 4 बजे तब हुई जब भरौली गांव निवासी हरेंद्र चौधरी की 10 वर्षीय बच्ची रागिनी कुमारी घर से सामान खरीदने समीप के दुकान पर जा रही थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर बास-बल्ले से घेराबंदी कर सड़क को जाम कर दिया।

Republic Day
Republic Day

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

करीब एक घंटे के जाम के बाद बीडीओ शाहपुर राकेश कुमार व थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया और यातायात परिचालन को शुरू करवाया। साथ ही बच्ची के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।

Bharauli Bazar Accident

पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

Bharauli Bazar Accident-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाहपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बच्ची को टक्कर मारते हुए कारनामेपुर की तरफ निकल गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बच्ची के घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के मृतिका के घर वालो सड़क पर पहुंच गए बच्ची की मां ने उसे गले लगा कर रोने लगी। साथ ही पड़ोस की महिलाएं व पुरुष भी एकत्रित हो गए। मृतक बच्ची के पिता हरेंद्र चौधरी पेशे से ड्राइवर है।

बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मृतिका के परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना की राशि आवश्यक कार्यवाही के पश्चात तुरंत दी जायेगी।

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular