Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरपानी में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

पानी में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

Bhelai railway crossing-उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई रेलवे क्रॉसिंग के समीप की घटना

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माईल भेलाई रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार की सुबह पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई।.इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मृतक नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ला निवासी अविनाश सिंह

जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ला निवासी स्व.राज कुमार सिंह का 13 वर्षीय पुत्र अविनाश सिंह है। इधर, मृत किशोर के परिजनों ने बताया कि आज सुबह वह जगदेव नगर व अनाइठ के बच्चों के साथ जीरो माइल भेलाई रेलवे क्रासिंग के समीप पुल पर गया था। पैर फिसल जाने से वह पानी में गिर कर डूब गया।

Bhelai railway crossing - Avinash dies due to drowning in water
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग

Bhelai railway crossing उसके साथ वहां मौजूद रहे लड़कों ने हो-हल्ला करना शुरू किया। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला गया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular