Bhimpura Firing-पत्रकार के घर पर हुई फायरिंग मामले की हो जांचः आइरा
खबरे आपकी संदेश। भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड अजीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमपुरा गांव निवासी हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अश्विन शरण के घर पर हुई फायरिंग की घटना पर पत्रकार संघ ने कड़ा ऐतराज जताया है भोजपुर जिला आइरा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल अजीमाबाद थाना पहुंचा और पत्रकार के घर पर की गयी फायरिंग की घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर करवाई का जानकारी लिया !
पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन
Bhimpura Firing-अजीमाबाद थानाध्यक्ष से भोजपुर जिला आइरा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत ने इस घटना से जुड़े मामले में संलिप्त लोगों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ! उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की बात क्या की जाए। दिन रात आमजनों की समस्याओं और जनहित में सेवा देने वाले पत्रकारों पर अपराधी तत्वों की हमला निंदनीय है।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में संदेश के पत्रकार शिनेश्वर कुमार, अश्विन शरण उर्फ चंदन कुमार, सहार से हसन इमाम, अतीक अहमद, अनिल राय, अगिआंव से हरेराम गुप्ता, चरपोखरी से कृष्णा कुमार, आनंद प्रकाश छोटू सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के पत्रकार मौजूद रहें ।
विदित रहें की गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड अजीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमपुरा गांव निवासी हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अश्विन शरण के घर पर फायरिंग की घटना की गयी थी ! पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..