Bhojpur Breaking News-धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर मंदिर के समीप रविवार की दोपहर घटी घटना
आरा। Bhojpur Breaking News -भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर मंदिर के समीप रविवार की दोपहर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक ऑटो चालक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे ईलाज के लिये जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
भोजपुर – हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो चालक को मारी गोली
जख्मी युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार जख्मी जगदीशपुर नगर वार्ड नंबर 13 निवासी मो.नन्हे का 35 वर्षीय पुत्र मो. रुस्तम है। जख्मी मो. रुस्तम ने बताया कि वह सुबह जगदीशपुर बाजार से ऑटो पर लकडी का प्लाई लोडकर तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव जा रहा था। उसी बीच शिवपुर मंदिर के समीप बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने बीच रास्ते में उसके ऑटो को रुकवाया। इसके बाद उसके सीने पर बंदूक तान दी। उसी बीच रुस्तम से हाथापाई हो गई। उसी दौरान उनलोगों ने रुस्तम को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को गोली दाहिने साइड कंधे पर लगी है। हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।Bhojpur Breaking News
शाहपुर के सहजौली में फुटबॉल का महामुकाबला,यूपी के वाराणसी बनाम बिहार के पटना की टीम के बीच होगा मैच
जाप के प्रदेश नेता और माले के चर्चित पूर्व नेता के बेटे को भी नोटिस