भोजपुर (BHOJPUR) पीरो प्रखंड के छेदी टोला गांव में शनिवार की सुबह एक मिट्टी का घर ढह जाने के कारण घर में मौजूद अंकित नामक एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घर मे मौजूद अन्य लोगों को भी चोटें आई है जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण छेदी टोला निवासी ओम प्रकाश चौधरी का मिट्टी का घर काफी कमजोर हो गया था। शनिवार की अहले सुबह जब घर मे मौजूद लोग सो रहे थे, तभी मिट्टी का उक्त घर अचानक भरभरा कर ढह गया।
इस दौरान घर मे मौजूद ओमप्रकाश चौधरी के पांच वर्षीय पुत्र अंकित की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि रामबाबू चौधरी समेत अन्य लोग जख्मी हो गए। घटना के वक्त आसपास मौजूद गांव के लोगों ने वहां पहुंचकर किसी प्रकार मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
पांच वर्षीय अंकित की दुखद मौत से उसके घर मे कोहराम मच गया। पिता ओमप्रकाश चौधरी और माता आरती देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत की खबर से गांव में भी मातम का माहौल है।
मासूम बच्चे को खोने के साथ साथ अपना आशियाना भी खो दिया
वेब लिंक के माध्यम से मीठापुर एवं आर ब्लाॅक को जोङने वाली उपरिगामी पुल का हुआ शिलान्यास
(BHOJPUR) बता दें कि ओमप्रकाश चौधरी का परिवार काफी गरीब है। उनका परिवार मिट्टी के घर मे रहकर किसी प्रकार अपना गुजारा कर रहा था। लेकिन शनिवार की सुबह आयी आफत के बाद ओमप्रकाश चौधरी ने अपने मासूम बच्चे को खोने के साथ साथ अपना आशियाना भी खो दिया है।
(BHOJPUR)स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार गुड्डू, दीपक सिंह, राजेश चौधरी, राकेश चौधरी, नागेंद्र साह, रामायण चौधरी, मनीष कुमार समेत कई अन्य लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा और पक्का मकान देने का अनुरोध किया है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
योगदान करने के बाद बोले भोजपुर के नये एसपी हर किशोर राय
एसपी ने ARA आरा जिले के सभी बड़े शराब माफियों को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी कर दिया