Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुररक्तदान है जीवन दान, खून की कमी को दूर करने को आगे...

रक्तदान है जीवन दान, खून की कमी को दूर करने को आगे आए युवा : डीडीसी

Bhojpur DDC खबरे आपकी आरा: भोजपुर जिले में गंभीर आपातकालीन रक्त की मांग को ले भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी औरआरा सदर अस्पताल के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। अध्यक्षता डीडीसी विक्रम विरकर (Bhojpur DDC) ने की। बैठक में मुख्य रूप से जिले में रक्त की आपातकालीन स्थिति को लेकर चर्चा की गई। जिले में मरीजों को रक्त की आवश्यकता बढ़ रही है और उसके अनुपात में रक्तदान नहीं होने के कारण एक बड़ी समस्या सामने आई है।

मौके पर डीडीसी ने कहा कि इस आपातकालीन रक्त की समस्या को दूर करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान (Blood Donation) करने के लिए जागरूक करना होगा। इसके लिए कॉलेज व विवि में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं, सरकारी और गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं, बैंक और जिला प्रशासन व पुलिस महकमे से संपर्क कर इच्छुक रक्त दान करने वाली की सूची तैयार कर रक्त दान करना होगा।

उन्हें बताना होगा कि कभी कभी जीवन बचाने के लिए रक्त की जरूरत पडती है। थैलेसिमिया, ल्यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है। अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। इस कारण उनको खून चढ़ाना अनिवार्य हो जाता है।

इस बैठक में एसीएमओ डॉ केएन सिन्हा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार, सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी राजीव कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विभा कुमारी, एमओ डॉ बीपी सिंह और जिला गंगा समिति के डीपीओ अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular