Friday, November 15, 2024
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटभोजपुर ने अरवल को आठ विकेट से किया पराजित

भोजपुर ने अरवल को आठ विकेट से किया पराजित

Bhojpur Arwal – अभ्यास मैच में भोजपुर ने अरवल को हराया

शाहाबाद जोन 20-20 क्रिकेट मैच के लिए तैयारी पूरी

Bhojpur Arwal आरा। भोजपुर क्रिकेट संघ एवं बिहार क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शाहाबाद जोन 20-20 क्रिकेट मैच के लिए भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा पूरी तैयारी कर लिया गया है। टूर्नामेंट 10 दिसम्बर को सुबह महाराजा कालेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस बीच आज एक अभ्यास मैच भोजपुर बनाम अरवल के बीच खेला गया।

टास जीतकर अरवल के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में अरवल की टीम 10 विकेट पर 104 रनों का लक्ष्य भोजपुर के समक्ष रखा। अरवल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वेदांत ने 21 रन, राहुल कुमार ने ‌21 रन, सुमित ने 13 रनों का योगदान दिया। भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रितेश पाण्डेय ने तीन ओवर में 6 रन देकर दो विकेट, राहुल कुमार, अरुण कुमार, बिट्टू भारती, कुमार विक्रम ने एक-एक विकेट प्राप्त किया जवाब में उतरी भोजपुर ने दो विकेट खोकर कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

Bijay

भोजपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित राज ने 36 रन, कप्तान वरुण राज ने 42 रन संतोष ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। अरवल की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहीन अकबर ने 18 रन देकर एक विकेट, जितेंद्र ने 3 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार भोजपुर ने अभ्यास मैच आठ विकेट से जीत हासिल किया। गुरुवार को मैच के आयोजन के लिए पूरी तैयारियां हो गई है। गुरुवार का पहला मैच औरंगाबाद बनाम कैमूर के बीच खेला जाएगा। दुसरा मैच भोजपुर बनाम रोहतास के बीच महाराजा कॉलेज खेल मैदान पर खेला जाएगा। आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने दी।

jhuniya -devi

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

एक फूल दो माली वाली प्रेम कहानी में मारा गया बालू कारोबारी

Bhojpur-पुलिस कंट्रोल रूम के तीन नंबरों पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular