Bhojpur district administration: होली एवं शब -ए- बारात के अवसर पर शरारती तत्वो पर जिला प्रशासन की पैनी नजर
- डीजे एवं उसके साथ अश्लील गाना बजाने वालों पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू रहेगा
- समाहरणालय स्थित सभागार में जिला शांति समिति की हुई बैठक
Bihar/Ara: होली एवं सब -ए- बारात को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समाहरणालय स्थित सभागार में जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ जिला पदाधिकारी -सह- जिला दंडाधिकारी, भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक, भोजपुर द्वारा संयुक्त रूप से बैठक की गई।
Bhojpur district administration: बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि डीजे पर प्रतिबंध के बावजूद कुछ जगहों पर डीजे बजते देख जाता हैं। इनको पूर्णत: प्रतिबंध कर दिया जाए। होलिका दहन के समय अग्निशमन वाहन की व्यवस्था रहने तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं क्रॉस मोबाइल की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जिला में कंट्रोल रूम स्थापित करने की मांग की गई।
इस पर जिला पदाधिकारी, भोजपुर ने बताया कि होली एवं शब -ए- बारात के अवसर पर शरारती तत्वो पर जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी एवं कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। शांति समिति के सदस्यों को यह भी जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ससमय उपस्थित रहेगी एवं होलिका दहन के समय अग्निशमन वाहन की भी व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।
शब -ए- बारात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा गश्ती दल एवं क्रॉस मोबाइल लगातार भ्रमण में रहेगी ताकि शरारती लोगों पर अथवा धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके। डीजे एवं उसके साथ अश्लील गाना बजाने वालों पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू रहेगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, भोजपुर/ नगर आयुक्त, भोजपुर/ अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर/पीरो एवं जगदीशपुर सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं जिला शांति समिति के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।