Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeराजनीतपूर्व सांसद मीना सिंह ने छोड़ा जदयू व् नीतीश कुमार का साथ

पूर्व सांसद मीना सिंह ने छोड़ा जदयू व् नीतीश कुमार का साथ

Meena Singh Left JDU: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी से दिया इस्तीफा

  • महागठबंधन से थी नाराजगी, जताया था ऐतराज
  • कई समर्थकों एवं जदयू नेताओं का भी इस्तीफा

Bihar/Ara: खबरे आपकी कयासों पर लगा विराम भोजपुर की जदयू की धाकड़ नेत्री पूर्व सांसद मीना सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा। पटना के होटल से उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी से इस्तीफा दिया। साथ ही महागठबंधन से नाराजगी को भी जताया।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

लगभग दो दशक से जदयू में एक स्तंभ की तरह खड़े रहने वाली मीना सिंह के इस्तीफा देने से नीतीश सरकार को भोजपुर ही नही शाहाबाद से बड़ा झटका लगा है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन के सरकार में चल रहे क्रियाकलापों से पूर्व सांसद नाराज चल रही थी।

मीना सिंह के इस्तीफे के बाद भोजपुर आसपास के जिलों के उनके समर्थकों एवं जदयू नेताओं ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी।

Meena Singh Left JDU: बताया जा रहा है कि भोजपुर व बक्सर सहित पूरे शाहाबाद क्षेत्र के जिलों से के उनके बेहद करीबी एवं जदयू के कई प्रखंड अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के सदस्य ने अपने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

बताते चलें कि नफेड के पूर्व अध्यक्ष सांसद स्वर्गीय अजीत सिंह के मौत के बाद मीना सिंह 2007 में बिक्रमगंज लोकसभा सीट से उपचुनाव जीती। जिसके बाद 2010 के लोकसभा में जदयू की टिकट पर मीना सिंह ने आरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा एवं चुनाव जीतकर लोकसभा सदस्य बनी।

इसके पश्चात वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा से मीना सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिया गया था। लेकिन जदयू नही छोड़ने का हवाला देकर इस ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया था। जिसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी आर के सिंह से वो चुनाव हार गई।

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!