Saturday, September 14, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर जिला परिषद अध्यक्ष के पति को जान मारने की धमकी

भोजपुर जिला परिषद अध्यक्ष के पति को जान मारने की धमकी

शहर के स्टेशन रोड स्थित सरकारी आवास पर मोबाइल से दी गयी धमकी

छानबीन में जुटी पुलिस, जेल से छुटे एक बदमाश का आ रहा नाम

बिहार आरा। भोजपुर जिला परिषद की अध्यक्ष आरती देवी के पति को जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल पर कॉल कर उन्हें धमकाया गया है। इसे लेकर अध्यक्ष के पति हरेराम सत्यार्थी द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से छुट कर बाहर आये एक बदमाश का नाम आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिप अध्यक्ष के पति अपने आवास पर थे। तभी उनके मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी गयी। अध्यक्ष पति द्वारा धमकी देने वाले की आवाज रिकॉर्ड कर ली है। उनके द्वारा पुलिस को यह रिकॉर्डिंग भी सुनायी गयी है। पुलिस उस आधार पर व मोबाइल नंबर के जरिये धमकी देने वाले की पहचान कर रही है। वहीं धमकी मिलने के बाद जिप अध्यक्ष के परिजन दहशत में आ गये हैं।

पुणे और मुंबई से आई विशेष ट्रेन के यात्रियों की जांच

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular