Chess – दो दिवसीय भोजपुर जिला सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता 27 फरवरी से
प्रतियोगिता को लेकर शहर के पकडी रोड़ में आनंद हाॅस्पिटल में हुई बैठक
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिला Chess शतरंज संघ की एक बैठक रमना पकड़ी रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से शतरंज प्रतियोगिता कराने का प्रस्ताव पास हुआ।
संघ के सचिव डाॅ. मो. सैफ ने बताया की आगामी 27 से 28 फरवरी 2021 को में दो दिवसीय भोजपुर जिला सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता नर्चर (Nurture) फिजिक्स क्लासेज पकड़ी गैस एजेंसी रोड आरा के सभागार जाएगी। प्रतियोगिता फिश फीड ए रूल के अनुसार होगी।
उपरोक्त बैठक में संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के निदेशक कुमार द्विजेन्द्र “किरण”, डॉ. एसके रूंगटा, डॉ. रामकृष्ण, शाहिद अलीम, रंजन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, तौकीर अहमद, मो. मुजम्मिल, मयंक पांडेय एवं जय सिन्हा आदि उपस्थित हुए।
पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी
पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार