Saturday, November 9, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारगया स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन: मतदान 31 मार्च एवं मतगणना 5...

गया स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन: मतदान 31 मार्च एवं मतगणना 5 अप्रैल को

Bhojpur DM did election review: मतदान की तिथि 31 मार्च एवं मतगणना 5 अप्रैल को होगी

Bihar/Ara: भोजपुर जिले में गया स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2 के चुनाव सही ढंग से संपन्न कराने के लिए (Bhojpur DM did election review) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा सभी कोषांग के नोडल व वरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक समाहरणालय में किया गया।

jhuniya
Abhay
diwali

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 15 मूल मतदान केंद्र एवं 4 सहायक मतदान केंद्र भोजपुर में बनाया गया है। यह मतदान केंद्र सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय और आरा शहरी क्षेत्र में हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, आरा में प्रस्तावित है। गया स्नातक के कुल मतदाताओं की संख्या 18157 है। जिसमे पुरुष मतदाता 14497 और महिला मतदाता 3660 है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 15 मूल मतदान केंद्र बनाया गया है। जो सभी प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में प्रस्तावित है। कोई भी सहायक मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है। कुल मतदाताओं की संख्या 2913 है। जिसमें पुरुष 2300 और महिला 613 मतदाता है।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

गया स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन मतदान की तिथि 31 मार्च सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे और मतगणना 5 अप्रैल को होगी। बैठक में उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता नजारत उप समाहर्ता उप निर्वाचन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी नगर आयुक्त आरा नगर निगम अनुमंडल पदाधिकारी आरा पीरो जगदीशपुर सहित सभी कोषागो के पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!