Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यकोरोना काल में चिकित्सक व कर्मियो ने किया सराहनीय कार्यः रोशन कुशवाहा

कोरोना काल में चिकित्सक व कर्मियो ने किया सराहनीय कार्यः रोशन कुशवाहा

खबरे आपकी बिहार/आरा: Doctors and Workers एक तरफ जहां कोरोना से हर कोई परेशान है। वही आरा के निजी अस्पताल हेल्थ हेवन हॉस्पिटल में मरीजो को बेहतर इलाज के लिए नए-नए चिकित्सकों की टीम गठित कर पूरी तैयारी की है। आज से नए विभागों को हेल्थ हेवन हॉस्पिटल में शुरू किया गया है। जिसमें डॉ. अतुल मोहन (कार्डियक स्पेशलिस्ट), डॉ. नितिन कुमार (गैस्ट्रो सर्जन), डॉ. आकांक्षा वाजपेई (अंको सर्जन), डॉ. हरेराम ओझा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. हरेंद्र ओझा (हृदय एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ), डाॅ. कृति (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डाॅ. एसपी श्रीवास्तव (सर्जन),  डाॅ. अजय कुमार पांडेय (शिशु रोग विशेषज्ञ), डाॅ. अभय आनंद (शिशु रोग विशेषज्ञ) के द्वारा आम जनता का इलाज अति अत्याधुनिक तरीके से किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा की कोविड से संक्रमित मरीजो के लिए प्राइवेट अस्पताल को सलेक्ट किया था। जिसमें हेल्थ हेवेन हास्पीटल भी था। यहां के डाक्टरो और कर्मियो ने अच्छा कार्य किया, जो प्रशंसनीय है। कोरोना के संभावित तीसरे वेभ के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है। सरकारी एवं निजी अस्पताल में जिस चीज की कमी होगी, उसे पुरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। 

पढ़े :- आरा की संगीत प्रेमी युवतियां ऑनलाइन सिख रही है कथक नृत्य के गुर

पढ़े :- सड़क और दियारे के बाद अब नदी के रास्ते बालू की ढुलाई पर भोजपुर और पटना प्रशासन की नजर

Doctors and Workers

Doctors and Workers सेवा से ही दूर होगी महामारीः डॉ. कुमार जीतेन्द्र

इस अवसर पर हाॅस्पीटल के निदेशक डॉ. कुमार जीतेन्द्र (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए हेल्थ हेवन हाॅस्पिटल प्रतिबद्ध है। कोरोना संक्रमण के दूसरे काल में लगभग 50 संक्रमित मरीजों का सफल इलाज किया गया, जिसका पूरा श्रेय भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा एवं सभी पारा मेडिकल स्टाफ हो जाता है।  डाॅ. कुमार जीतेन्द्र ने जिलाधिकारी को सभी कोविड-19 के मरीजों की लिस्ट देते हुए आगे भी सहयोग देने की बात कही।

इस मौके पर डॉ. वीणा सिंह, चिकित्सा अधिकारी एवं दर्जनों पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजा शर्मा, पिंटू भट्ट, अजीत सिंह, सुमीत सिंह, विमलेश पांडेय एवं हास्पिटल मैनेजर विद्यासागर सिंह मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वेद प्रकाश सागर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वीणा सिंह ने किया ।

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular