निजी/सरकारी बस पडाव एवं पूर्वी गुमटी का किया भ्रमण
कोविड-19 से बचाव हेतु यात्रियों के बीच मास्क, गलब्स, सैनिटाइजर का किया वितरण
यात्रियों को सावधानी बरतने के संबंध में दिए गये सुझाव
आरा। भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा मंगलवार को रोको टोको अभियान के तहत आरा शहर के सरकारी व निजी बस पड़ाव, आगरा एवं पूर्वी गुमटी का भ्रमण किया गया। बस पड़ाव/पूर्वी गुमटी पर कोविड-19 से बचाव हेतु यात्रियों के बीच मास्क, गलब्स, सैनिटाइजर का वितरण किया गया एवं यात्रियों को निम्न सावधानी बरतने के संबंध में अवगत कराया गया।
जनसंघ के स्थापना काल से जुड़े वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरेंद्र काका का निधन शोक
1.वाहनों में सफर करते समय मास्क अवश्य पहनें अथवा मुंह को ढककर रखें।
2.वाहनों में चढ़ने से पूर्व सैनिटाइजर का उपयोग करें।
3.चढ़ते-उतरते समय भीड नहीं करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
करें।
4.वाहनों के अंदर पान, खैनी, तंबाकू, गुटखा आदि का उपयोग नहीं करें। पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
5.बसों में कोविड-19 के संबंध में जागरूक हेतु परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये।
6.स्टीकर/पोस्टर लगवाने का निर्देश बस मालिकों को दिया गया।
7.बस पड़ाव के बाहर रोड पर वाहनों को नहीं लगवाने का निर्देश बस मालिकों को दिया गया।
8.बस पड़ाव में हाई मास्क लाईट/ चापाकल की मरम्मती दो-तीन दिन के अंदर कराने का निर्देश नगर आयुक्त, नगर निगम को दिया गया।
9.बस पड़ाव में पूर्व से लगे बोरिंग से नल का कनेक्शन कराने का निर्देश नगर आयक्त नगर निगम को दिया गया।
कोविड-19 से प्रभावित लोगों के बीच हुआ भोजन के पैकेट्स का वितरण