Tuesday, November 5, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराजिला समन्वय समिति की बैठक में भोजपुर डीएम ने दिये कई निर्देश

जिला समन्वय समिति की बैठक में भोजपुर डीएम ने दिये कई निर्देश

भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।

Bhojpur DM Tanay: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।

  • हाइलाइट : Bhojpur DM Tanay
    • पंचायत में खेल का मैदान, स्कूलों में असैनिक कार्य,आगनवाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं इसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जो मुख्यतः विद्युत विभाग,समाज कल्याण विभाग,पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,जीविका,स्वास्थ्य विभाग,योजना विभाग,डीआरसीसी,कल्याण विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि से संबंधित थे।

Design 3 (2)
diwali

जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, स्कूलों में असैनिक कार्य,आगनवाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को WPU एवं WSP के निर्माण में तेजी लाने को कहा।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के क्रम में UDID कार्ड के निर्माण की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी दिव्यांग पेंशनर को विशेष कैंप लगाकर अविलंब UDID कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

जिलाधिकारी ने पंचायती राज पदाधिकारी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण, अनुरक्षक एवं बिजली बिल का भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अविलंव पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,नगर आयुक्त,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!