Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर फ्रॉड न्यूज़ : लोन बंद कराने के नाम पर पहले ऐंठा...

भोजपुर फ्रॉड न्यूज़ : लोन बंद कराने के नाम पर पहले ऐंठा बीस हजार, बाद में छीन ली गयी बाइक

भोजपुर फ्रॉड न्यूज़ :लोन बंद कराने के नाम पर पहले ऐंठा बीस हजार, बाद में छीन ली गयी बाइक
शहर के गिरिजा मोड़ के लोन चुकता नहीं करने का आरोप लगा छीनी गयी बाइक
नवादा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, छानबीन में जुटी पुलिस
आरा। जिले के उदवंतनगर थाने के कारीसाथ गांव के एक युवक को लोन पर बाइक खरीदना काफी महंगा पड़ा। पहले एक युवक द्वारा लोन बंद कराने के नाम पर उससे बीस हजार रुपए ऐंठ लिया गया। बाद में लोन चुकता नहीं करने का आरोप लगा उसकी बाइक भी छीन ली गयी। वारदात कारीसाथ गांव गौतम राम के साथ हुई है‌। इसे लेकर उनके द्वारा नवादा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें कहा गया है कि गौतम कुमार ने हीरो कंपनी से किश्त पर बाइक खरीदी थी। समय-समय पर उनके द्वारा किश्त भी भरी जा रही थी। पिछले दिनों गिरिजा मोड़ के पास अपने को हीरो फाइनेंस का आदमी बताने वाले एक नामजद सहित अन्य लोगों द्वारा लोन चुकता नहीं करने का आरोप लगा पैसे की मांग की गयी। उस दौरान जबरन उसकी बाइक भी छीन ली गयी। प्राथमिकी के अनुसार पिछले साल सितंबर माह में भी गौतम कुमार से लोन बंद कराने के नाम पर एक युवक द्वारा बीस हजार रुपए ऐंठ लिया गया है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -

Most Popular