sub inspectors-डीजीपी के आदेश पर विशेष शाखा में तैनात नौ दारोगा को जिलों में भेजा गया
भोजपुर को चार, रोहतास और सारण में दो-दो, औरंगाबाद में एक दारोगा की तैनाती
खबरे आपकी आरा। विशेष शाखा में तैनात नौ सब इंस्पेक्टरों को जिलों में भेजा गया है। इसके तहत भोजपुर जिले को भी चार नये दारोगा मिले हैं। इनमें प्रभाष कुमार, जयंत किशोर, कुमार रजनीकांत और आशीष कुमार साह शामिल हैं। इसके अलावे रोहतास और सारण में दो-दो दारोगा भेजे गये हैं। औरंगाबाद जिले में भी एक दारोगा की तैनाती की गयी है। इसे लेकर आदेश पर उप महानिरीक्षक (कार्मिक) द्वारा आदेश जारी किया गया है।
पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया
sub inspectors-जानकारी के अनुसार आइजी, डीआईजी और संबंधित जिलों के एसपी द्वारा आवश्यकता को देखते हुये अफसरों की इंस्पेक्टर व दारोगा स्तर के अफसरों की मांग की गयी थी। उसे देखते हुये डीजीपी के आदेश पर विशेष शाखा में तैनात नौ दारोगा को जिलों में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी भी जिलों को मिलने वाले हैं। इससे जिले में अफसरों की कमी कुछ हद तक दूर होगी।
पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी
पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में