Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeखेलभोजपुर हैंडबॉल की टीम को सूबे में तीसरा स्थान, हासिल किया कांस्य...

भोजपुर हैंडबॉल की टीम को सूबे में तीसरा स्थान, हासिल किया कांस्य पदक

संभावना स्कूल में टीम के खिलाड़ियों को निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं भोजपुर हैंडबॉल के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मेडल देकर किया सम्मानित

Bhojpur Handball Team: संभावना स्कूल में टीम के खिलाड़ियों को निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं भोजपुर हैंडबॉल के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मेडल देकर किया सम्मानित

  • हाइलाइट : Bhojpur Handball Team
    • भोजपुर हैंडबॉल टीम में संभावना स्कूल के अधिकांश छात्र

Bhojpur Handball Team: आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में राज्यस्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में पुरे बिहार में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। संभावना स्कूल के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं भोजपुर हैंडबॉल के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में सागर कुमार, सचिन कुमार यादव (टीम कप्तान), सिंटू कुमार, विशाल कुमार, प्रत्युष कुमार, प्रीतम कुमार, अभिषेक कुमार, समीर कुमार, दिपू कुमार, नागेन्द्र कुमार एवं टीम कोच सुग्रीव कुमार हैं। इस मौके पर संभावना स्कूल के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि भोजपुर में पहली बार हैंडबॉल की शुरुआत संभावना विद्यालय से हुई थी। विद्यालय के अधिकांश बच्चे हैंडबॉल के माध्यम से आज विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं। वर्तमान में विद्यालय के 7 से 8 बच्चे हैंडबॉल में जिला एवं राज्यस्तरीय टीम के खिलाड़ी है।

प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि हैंडबॉल टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से पूरा भोजपुर का नाम पूरे बिहार में रौशन हुआ है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी हैंडबॉल की टीम उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन करेगी। भोजपुर हैंडबॉल के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि काफी मशक्कत और संघर्ष के बाद आखिरकार हमारी टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। वास्तव में हमारे संपूर्ण हैंडबॉल संघ द्वारा एक उल्लेखनीय प्रदर्शन और प्रयास है।

उन्होंने बताया कि सचिन कुमार यादव एवं आलोक कुमार संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के छात्र रहे हैं। सचिन कुमार फिलवक्त भारतीय खेल प्राधिकरण सैफई, यूपी में अभ्यासरत है। टीम में संभावना स्कूल के वर्ग दशम के छात्र कृष कुमार पांडेय एवं सुजल कुमार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

संचालन भोजपुर हैंडबॉल संघ के सचिव अभिषेक कुमार ओझा ने की। इस अवसर पर उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा मौजूद रहें। बता दें कि 20 से 22 सितंबर तक सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में भोजपुर जिले की हैंडबॉल टीम ने 17-11 से गया को शिकस्त दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular