Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरलावारिस सेवा केन्द्र का 31 वां स्थापना दिवस समारोह मना

लावारिस सेवा केन्द्र का 31 वां स्थापना दिवस समारोह मना

भोजपुर न्यूज़ :लावारिस सेवा केन्द्र का 31 वां स्थापना दिवस समारोह मना
मुख्य अतिथि संदेश विधायक किरण देवी ने किया ध्वजारोहण
डीएन सिंह द्वारा रचित कहानी ‘गागर में सागर’ का हुआ लोकार्पण
भोजपुर न्यूज़ आरा। शहर के करमन टोला रोड स्थित लावारिस सेवा केंद्र के प्रधान कार्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस एवं लावारिस सेवा केंद्र का 31वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संदेश विधायक किरण देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, उन्होंने कहा कि यह संस्थान विगत 31 सालों से लावारिश एवं अज्ञात लोगो के शव का अंतिम संस्कार करते आ रहा है। जो बहुत बड़ी बात है। इसके अलावे यह संस्थान लावारिस एवं असहायो की मदद में भी आगे रहता है। इस मौके पर संदेश विधायक किरण देवी एवं संस्था के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी लालदास राय व अन्य अतिथियों द्वारा डीएन सिंह द्वारा रचित कहानी ‘गागर में सागर’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया। मौके पर अधिवक्ता रामाधार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, मालिक यादव, सत्येंद्र स्नेही, डीएन सिंह, डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा, रामनारायण पांडेय, रामेश्वर तिवारी, मनोज कुमार सिंह, रविशंकर मिश्रा, उमेश प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार, मुनचुन शर्मा, मो.नसीम, पुतुल राम, कन्हैया प्रसाद, बैजनाथ केसरी, कपिलदेव अकेला, रामलखन प्रसाद चौरसिया, राणा जी, पवन सिंह, सलाउद्दीन, हीरा ओझा, प्रो. जे.सिन्हा, डॉ. कुमार निर्मल आदि मौजूद थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular