- हाइलाइट: Bhojpur News
- बाढ़ के पानी में डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत
- बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में बुधवार की दोपहर घटी घटना
आरा/बड़हरा। जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में बुधवार की दोपहर बाढ़ के पानी में डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृत बालक बबुरा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी अजीत राय का 9 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार है। वह तीसरी कक्षा का छात्र था। इधर, मृत बालक के परिजन ने बताया की पूरे गांव में बाढ़ का पानी आ गया है। बुधवार की दोपहर वह गांव के बच्चों के साथ खेलने के लिए निकला था। उसी दौरान बाढ़ के पानी में डूब गया। सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला। परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मृत बालक अपने दो भाई में बड़ा था।
Bhojpur News – शौच करने गए किशोर की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत
भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में बुधवार की दोपहर शौच करने गए किशोर की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक दामोदरपुर गांव निवासी लक्ष्मण राम का 13 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार है। इधर, मृतक के पड़ोसी धनजी पासवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर में बांस से बने टिकटी के सहारे शौच करने गया था। पैर फिसल जाने के कारण वह पानी भरे गढ्ढे में गिरकर डूब गया। दूसरे घर की छत पर खड़े लड़कों ने उसे डूबता देख शोर मचाना शुरू किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृत किशोर अपने छह भाइयों में पांचवें स्थान पर था।



