खबरे आपकी Durga Puja In Bhojpur आरा नगर थाना परिसर में बुधवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत ने की। इस मौके पर पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष एवं शांति समिति के मेंबर मौजूद रहें। बैठक में नगर थानाध्यक्ष ने शंभू कुमार भगत ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान दशहरा को लेकर डीजे बजाने पर रोक रहेगी, सिर्फ दो साउंड बाक्स बजाने की अनुमति है। डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल के समिति को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा। विसर्जन जुलूस में 20 लोग की ही शामिल होंगे। विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने की भी मनाही रहेगी। पूजा के दौरान शहर के साफ-सफाई एवं बिजली के तारों पर भी चर्चा हुई। वही शहरवासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में दशहरा मनाने की अपील की गई।
Durga Puja In Bhojpur-नगर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक समपन्न
शांति समिति की बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में दारोगा विजय प्रसाद, अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, वार्ड पार्षद मुन्ना कुशवाहा, बैजनाथ प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, रंजीत सिंह, शमीम अख्तर, पार्षद प्रतिनिधि मो. इस्लाम, सुबोध वर्मा, अनिल प्रजापति, मुन्ना, रिंकू सोनी, मो. जीशान, भाई संदीप सिंह, रामप्रसाद पासवान सहित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्य थे।
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार
चार अपराधियों के विरुद्ध सीसीए तीन का नोटिस
आरा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी द्वारा 04 अपराध कर्मी पर नोटिस निर्गत किया गया है। इनमें उदवंतनगर निवासी अमित कुमार, असनी निवासी संजू कुमार उर्फ पातर, तेतरिया निवासी सुजीत सिंह तथा मनु सिंह है।
ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली