Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर: हत्या, रंगदारी और चोरी सहित विभिन्न मामलों में वांटेड 24 गिरफ्तार

भोजपुर: हत्या, रंगदारी और चोरी सहित विभिन्न मामलों में वांटेड 24 गिरफ्तार

Wanted Arrested in Bhojpur: भोजपुर पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी

अवैध शराब के धंधे में सात और विभिन्न कांडों में 17 भेजे गये जेल

141 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, 4 सौ लीटर पास किया गया नष्ट

खबरे आपकी आरा/बिहार: Wanted Arrested in Bhojpur भोजपुर जिले में शराबबंदी और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जारी अभियान के दौरान पुलिस ने हत्या और रंगदारी सहित विभिन्न कांडों के 24 वांटेड को गिरफ्तार किया है। इनमें सात अवैध शराब के धंधेबाज भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 141 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी, जबकि करीब चार सौ लीटर पास नष्ट भी कर दिया गया।

पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी

Wanted Arrested in Bhojpur

एसपी विनय तिवारी की ओर से यह जानकारी दी गयी। पुलिस की ओर जारी बयान के अनुसार मुफस्सिल थाना की पुलिस ने हत्या के आरोपित महखमपुर गांव निवासी कविंद्र राय उर्फ मेही राय, हसनबाजार ओपी की पुलिस ने इनरपतपुर निवासी कुख्यात सभा यादव के पुत्र और हत्या में वांटेड राकेश कुमार जबकि बहोरनपुर ओपी पुलिस ने हत्या के आरोपित बिहिया थाना क्षेत्र के करजा निवासी अजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पढ़ें: भोजपुर पुलिस ऐप के जरिये जरूरतमंदो को पहुंचायेगी मदद

नगर थाना की पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के आरोपित बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव निवासी गोलू उर्फ मृत्युंजय पासवान को जेल भेज दिया। सिकरहट्टा थाना पुलिस ने रंगदारी के आरोपित कुरमुरी निवासी उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गीधा ओपी पुलिस ने मारपीट और सरकारी काम में बाधा पैदा करने की आरोपित बीरमपुर निवासी मंतुष देवी और संध्या कुमारी को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें: कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

- Advertisment -

Most Popular